सोशीयल मीडीया के आठ साल के सफर मे आये पडाव

* 32 लाख मेम्बर्स का फेसबूक का ग्रुप बनाया जो पुरे विश्व मे 4 नंबर पे रहा और पुरे भारत मे पहले नंबर मे रहा.

* मेरी पर्सनल Facebook प्रोफाइल मे 12.3 लाख फोलोअर्स किये और वो गुजरात का एक मात्र एसा प्रोफाइल है.

* जिस तराह वेबसाइट कि पोप्युलारीटी को नापने के लिये Alexa है , उसी तरह सोशीयल मीडीया कि पोप्युलारीटी को नापने के लिये Klout है. और इस Klout मे 78.35 के स्कोर के साथ पुरे गुजरात मे  3 नंबर पर 2 साल से हु.

* सबसे बडी सिध्धि कल हासिल हुइ जब Twitter  मे 1 लाख फोलोअर्स के माइल स्टोन को छुआ. एसा करने वाला मे गुजरात का 12 वा व्यक्ति बना जीस के ट्वीटर मे 1 लाख से अधिक फोलोअर्स है.

* इस के अलावा  Instagram मे 6000 फोलोअर्स के साथ सौरास्ट्र का सबसे बडा प्रोफाइल भी मेरा ही है. साथ मे 16000 से ज्यदा Linkdedin मे सर्कल और 5400 से ज्यदा Google +  मे सर्कल और हर रोज 500 से ज्यदा मेरी वेब साइट www.sanjayrathod.com  पर विझिट है.

एसि कइ सारी सिध्धि और माइल स्टोन तक पहुन्चा ने के लिये मे आप सभि मेरे माता-पिता, पत्नि, बच्चे, रिलेटिव्स, दोस्त, फोलोअर्स, सर्कल, सारे गुरुजि, आलोचक, हीतशत्रु, मार्गदर्शक, सलाह्कार, कस्ट्मर्स, कंपनीस, पीआर. कन्सलटन्सि ओफिस के सारे हाल के और पास्ट के स्टाफ, मेरे बोस, सारे एन.आर.आइ दोस्त, सभी न्युज चेनल्स, खबार और उस्के पत्रकार और् भी बहोत से नामी अनामी लोग जो मेरे इस आठ साल के सफर मे अच्छे बुरे सभि वक्त मे साथ दिया है, उन सभी का तहेदिल से धन्यवाद करता हु, और सभी को प्रणाम करता हु, मेरी बहोतसी बाते आप लोगो को पसन्द नही आयी होगी पर फिर भि मेरा साथ नहि छोडा, इस के लिये मे जितना लिखु वो कम होगा.

अभी तक आये ये सारे पडाव मेरी एक छोटी सी शुरुआत मात्र है, आगे सोशीयल मीडीया का उपयोग करने वाले सभी के लिये मेरे सारे आनुभव काम आये इस के लिये आप अब रेग्युलर मेरे ब्लोग मे अलग अलग टेक्निक्स  शिख सकते है, सोशीयल मीडीया के माध्यम से कमाइ भी कर सकते हो.

धन्यवाद……..

संजय राठोड –  09427738648

11997833_955100681213818_1955757422_n 11997833_955100681213818_1955757422_n (1)

One thought on “सोशीयल मीडीया के आठ साल के सफर मे आये पडाव

  1. 🆓🆓ONLINE 🆓🆓
    ✔PART-TIME-JOB
    ✔अगर आप घर बैठे कमाना चाहते है
    ✔15000 से ज्यादा बिना पैसा लगाऐ
    ✔तो +918058976854 पर JOIN लिख वाटसेप पर मैसेज करे

    Like

Please Leave a Reply for this

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.